एसबीआई में 10 हजार पदों पर होगी भर्ती, जाने कब से भरे जायेंगे फॉर्म 

Squiggly Line

भारतीय स्टेट बैंक ने 2024-25 के वित्तीय वर्ष में 10,000 नई भर्तियों की घोषणा की है। ये भर्तियां बैंकिंग और टेक्नोलॉजी के विभिन्न पदों के लिए होंगी।

Green Location Pin
Man Reading

एसबीआई के अध्यक्ष सीएस शेट्टी ने बताया कि इन भर्तियों के जरिए बैंकिंग जागरूकता बढ़ाई जाएगी और डिजिटल बैंकिंग को और मजबूत किया जाएगा।

Green Location Pin
Man Reading

इन 10,000 पदों में नेटवर्क ऑपरेटर, आर्किटेक्ट, डाटा एनालिस्ट और आम बैंकिंग के पद शामिल हैं। तकनीकी और सामान्य दोनों ही प्रकार के पदों पर नियुक्तियां होंगी।

Green Location Pin
Man Reading

एसबीआई 600 नई शाखाएं खोलने की योजना बना रहा है, जिससे नई भर्तियों की आवश्यकता होगी। इससे बैंक की सेवाएं और भी सुलभ और तेज हो जाएंगी।

Green Location Pin
Man Reading

यदि आप इन पदों के लिए योग्य हैं, तो आप एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा की पात्रता पदों के अनुसार निर्धारित की जाएगी।

Green Location Pin
Man Reading

अधिकांश पदों के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच हो सकती है। सटीक आयु सीमा और योग्यता के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार करें।

Green Location Pin
Man Reading

SBI की इस भर्ती से बैंकिंग क्षेत्र में जागरूकता बढ़ेगी और डिजिटल रूप से बैंकिंग सिस्टम को और मजबूत किया जाएगा। यह नौकरी पाने का सुनहरा अवसर हो सकता है।

Green Location Pin
Man Reading