Abua Awas Yojana 1st Installment Release: पहली किस्त ₹30 हजार मिलना शुरू

Medium Brush Stroke
Green Star

पहली किस्त जारी अबुआ आवास योजना के तहत ₹30 हजार की पहली किस्त का वितरण शुरू हो गया है। इस योजना का उद्देश्य गरीबों को घर बनाने में मदद देना है।

Green Star

योजना का संचालन झारखंड सरकार द्वारा यह योजना ग्रामीण विकास विभाग के तहत चलाई जा रही है, जिसमें ₹2 लाख की वित्तीय सहायता दी जाती है।

Green Star

पहली किस्त का वितरण वित्तीय वर्ष 2024-25 में 4.5 लाख चयनित लाभार्थियों को पहली किस्त ₹30 हजार दी जा रही है।

Green Star

कैसे करें चेक? पहली किस्त प्राप्त हुई या नहीं, यह आप बैंक, नेट बैंकिंग या फोन पे जैसी सेवाओं से चेक कर सकते हैं।

Green Star

अगर किस्त नहीं मिली, तो हो सकता है कि आपका डीबीटी सक्रिय न हो। बैंक जाकर इसे सक्रिय करवाएं।

Green Star

पहली किस्त के बाद, दूसरी में ₹50 हजार, तीसरी में ₹1 लाख, और चौथी किस्त में ₹20 हजार दिए जाएंगे।

Green Star

अगर आपने पंजीकरण कराया है, तो डीबीटी सक्रिय कर योजना का लाभ उठाएं और जल्द से जल्द घर बनाने का कार्य शुरू करें।

Green Star

अगर आप Abua Awas Yojana 1st Installment Status Check करना चाहते है  तो निचे दिए लिंक पर क्लिक करें। 

Arrow
Blue Rings
Multiple Blue Rings