SC ST OBC Scholarship 2024: सरकार देगी 48,000 रुपए की स्कॉलरशिप

Open Hands

शिक्षा को प्रोत्साहन और आर्थिक सहायता SC ST OBC Scholarship 2024 का उद्देश्य अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देना है।

Green Location Pin
Dot

इस स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्रों को ट्यूशन फीस और अन्य शैक्षिक खर्चों का बोझ कम करने में मदद मिलेगी। यह उनके सपनों को साकार करने का एक मार्ग प्रशस्त करती है।

Green Location Pin
Dot

इस स्कॉलरशिप में छात्रों को पढ़ाई के स्तर के अनुसार वित्तीय सहायता मिलेगी: 11वीं-12वीं के लिए ₹25,000, डिप्लोमा के लिए ₹35,000, ग्रेजुएट के लिए ₹40,000, और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए ₹48,000। इससे छात्र आर्थिक परेशानियों से बच सकेंगे।

Green Location Pin
Dot

इस स्कॉलरशिप के लिए पात्रता में शामिल हैं: आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए, SC, ST या OBC वर्ग का होना चाहिए, और 10वीं कक्षा पास करनी चाहिए। परिवार की सालाना आय ₹2.5 लाख से कम होनी चाहिए।

Green Location Pin
Dot

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, और 10वीं तथा 12वीं की मार्कशीट शामिल हैं।

Green Location Pin
Dot

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। छात्रों को scholarships.gov.in पर जाकर "नया रजिस्ट्रेशन" करना होगा और अपनी जानकारी भरनी होगी।

Green Location Pin
Dot

इसके बाद, छात्र लॉगिन कर सकते हैं, आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें। आवेदन का प्रिंट आउट निकालना न भूलें।

Green Location Pin
Dot

SC ST OBC Scholarship 2024 शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम है। यह योजना छात्रों को अपने लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करती है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाती है।

Green Location Pin
Dot

अगर आप भी SC ST OBC Scholarship के लिए अप्लाई करना चाहते है तो निचे दिए लिंक पवार क्लिक करें। 

Green Location Pin
Open Hands