Bihar Graduation Pass Scholarship 2025 – ग्रेजुएशन पास छात्राओं को मिलेगी ₹50000 की प्रोत्साहन राशि, ऐसे करें आवेदन

Bihar Graduation Pass Scholarship

Bihar Graduation Pass Scholarship 2025: बिहार सरकार द्वारा ग्रेजुएशन पास छात्राओं के लिए बिहार ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत छात्राओं को 50,000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाने वाली है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत सरकार ने बालिकाओं को स्नातक उत्तीर्ण करने पर यह सहायता राशि देने निर्णय लिया है ताकि राज्य के सभी परिवार अपनी बेटियों को आगे की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करें।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको बिहार ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप योजना के बारे में जानकारी होनी जरूरी है। इसलिए इस लेख में हम आपको इस योजना की पूरी जानकारी देने वाले हैं। अगर आप जानना चाहते है कि Bihar Graduation Pass Scholarship Yojana क्या है, इसके लिए आवेदन कैसे करें, आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें और लाभार्थी सूची कैसे निकालें, तो आपसे अनुरोध है कि इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप क्या है?

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बिहार सरकार स्नातक उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं को प्रोत्साहन स्वरूप 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इस वर्ष करीब 50,000 बालिकाओं को यह सहायता राशि दी जाने वाली है। इसके लिए सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट पर लाभार्थी बालिकाओं की सूची भी जारी कर दी है। जिन बालिकाओं के नाम इस सूची में हैं, उनके आवेदन स्वीकृत कर लिए गए हैं। वहीं जिन बालिकाओं के नाम नहीं हैं, उन्हें जल्द से जल्द आवेदन कर जरूरी दस्तावेजों को प्राचार्य के पास जमा करना होगा।

सरकार दे रही फ्री में कंप्यूटर सीखने का मौका, ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

बिहार ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप का उद्देश्य क्या है?

बिहार ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है। आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को योजना के माध्यम से आगे की शिक्षा के लिए प्रोत्साहन स्वरूप 50000 रूपये की आर्थिक सहायता मिल जाएगी। जिससे बालिकाएं पैसे की तंगी की वजह से आगे की पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर नहीं होगी। इससे बालिकाओं को शिक्षा का समान अवसर प्राप्त होगा।

Bihar Graduation Pass Scholarship Yojana के लिए पात्रता

  • इसका लाभ लेने के लिए बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन करना होगा।
  • केवल बिहार राज्य की स्थाई निवासी छात्राएं योजना का लाभ ले सकती हैं।
  • छात्रा को बिहार की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन पास करना होगा।
  • इसके लिए आवेदन करने वाली छात्रा 2018-21, 2019-22, 2020-23 एवं 2021-24 सत्र में स्नातक उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • छात्रा का खुद का बैंक खाता होना चाहिए।
  • इसके लिए छात्रा के परिवार में कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी या आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • बैंक खाते में DBT एक्टिव होना चाहिए।

बिहार बोर्ड 12वीं पास छात्राओं को मिलेगी 25000 रूपये की छात्रवृत्ति, ऐसे करे आवेदन

Bihar Graduation Pass Scholarship के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण के लिए ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

Bihar Graduation Pass Scholarship के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आप बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब मुख्य पृष्ठ पर दिए गए विकल्प “Student Registration” पर क्लिक करें।
  • फिर एक फॉर्म खुलकर आएगा, इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।
  • सभी जानकारी सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
  • इस आईडी पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करे।
  • लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करे।
  • अब आवेदन फार्म में मांगी गई सारी जानकारी दर्ज करे।
  • इतना करने के बाद जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करे
  • अब आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • इस तरह स्कॉलरशिप के लिए आवेदन हो जाएगा।

 सरकार दे रही बिजनेस करने के लिए 10 लाख रूपये तक लोन, यहां से करे अप्लाई

Bihar Graduation Pass Scholarship Status कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर मुख्य पृष्ठ पर जाने के बाद दिए गए विकल्प “Report+” पर क्लिक करे।
  • इसके बाद दिए गए विकल्प “Application Status” पर क्लिक करे।
  • अब एक पेज खुलकर आएगा, इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करे।
  • इतना करने के बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति खुलकर आ जायेगी।
  • अगर इसमें अप्रूव लिखा है, तो आपका आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है।

Bihar Graduation Pass Scholarship List कैसे चेक करें?

अगर आप जानना चाहते हैं कि बिहार ग्रेजुएशन पास छात्रवृत्ति योजना के तहत आपका नाम आया है या नहीं, तो इसके लिए लाभार्थी सूची में अपने नाम की जांच कीजिए जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है –

  • बिहार ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप लिस्ट चेक करने के लिए पहले मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चाहिए।
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद दिए गए विकल्प “Report+” पर क्लिक करे।
  • अब दिए गए विकल्प “List Of Eligible Student” पर क्लिक करे।
  • अब एक फॉर्म खुलकर आएगा, इसमें जरूरी जानकारी दर्ज करे।
  • इसके बाद दिए गए “Search” के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके सामने सभी लाभार्थियों की लिस्ट आ जाएगी।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon