Ayushman Yojana Ayush Upchar – आयुष्मान कार्ड धारकों को मिलेगा आयुष उपचार का लाभ, जानें सम्पूर्ण जानकारी

Ayushman Yojana Ayush Upchar

Ayushman Yojana Ayush Upchar 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई आयुष्मान योजना से संबंधित हाल ही में एक खुशखबरी जारी की गई थी। जिसके माध्यम से अब 70 वर्ष के पश्चात सभी उम्मीदवारों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इस खुशखबरी के बाद एक और नई खुशखबरी आ गई है, जो की आयुष्मान योजना से ही संबंधित है।

दरअसल जल्द ही आयुष्मान योजना से आयुष उपचार को जोड़ा जाएगा। जिसके माध्यम से आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को आयुष उपचार का लाभ मिलेगा। इसके लिए आयुष उपचार विभाग के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है, अब केवल इस उपचार को अस्पतालों में इंप्लीमेंट करने की आवश्यकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ayushman Yojana Ayush Upchar

आयुष उपचार भारतीय उपचार की एक पद्धति है जिसके माध्यम से प्राकृतिक समग्री से मिलकर दवाई बनती है, जो की होम्योपैथिक है। इसी के साथ इस इलाज में योगा, मेडिटेशन जैसी बहुत सी क्रियाएं शामिल होती हैं, जिसके माध्यम से बीमारियों को जड़ से मिटा दिया जाता है। इस इलाज का लाभ आयुष्मान योजना के माध्यम से मरीजों को दिए जाने का विचार काफी समय से चल रहा था। जिसके पश्चात आयुष विभाग के द्वारा तैयारी की जा रही थी।

हाल ही में केन्द्रीय आयुष विभाग के मंत्री प्रतापराव जाधव ने सूचना देते हुए बताया है कि आयुष विभाग के द्वारा आयुष उपचार के 170 पैकेजों को तैयार कर लिया गया है, जिसको जल्द से जल्द आयुष्मान योजना में शामिल किया जाएगा। इससे आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को अंग्रेजी इलाज के साथ-साथ आयुष इलाज का लाभ भी हासिल हो सकेगा।

ऐसे बनाएं ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड

आयुष उपचार के लिए बिहार को फंडिंग

आयुष उपचार को आयुष्मान योजना से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा फंडिंग शुरू कर दी गई है। यह फंडिंग सबसे पहले बिहार राज्य के पक्ष में हुई है, दरअसल भारत सरकार के द्वारा बिहार को आयुष उपचार के लिए 100 करोड रुपए का बजट दिया गया है। जिसको बिहार के द्वारा पहले 50 बेड के छोटे स्तर से शुरू किया जाएगा।

इसके पश्चात इस बजट को धीरे-धीरे बढ़ाने की व्यवस्था की गई है, जिससे कि आयुष उपचार को अधिक से अधिक लाभार्थियों के पास पहुंचाया जा सके। इसी के साथ आपको बता दें की इस उपचार को धीरे-धीरे सभी राज्यों से जोड़ा जाएगा, इसलिए इसे आयुष्मान योजना से संबंधित किया जा रहा है। क्योंकि आयुष्मान योजना का भारत में अधिक से अधिक लोग प्राप्त कर रहे हैं।

ऐसे करें आयुष्मान कार्ड डाउनलोड, 5 लाख रूपए का इलाज होगा फ्री

आयुष्मान योजना में आयुष उपचार शामिल होने के लाभ

आयुष्मान योजना से आयुष उपचार को जोड़ने से मरीजों को बहुत अधिक लाभ होने वाला है। क्योंकि बहुत से ऐसे मरीज होते हैं, जिनको अंग्रेजी इलाज से फायदा नहीं होता है, लेकिन वह देसी इलाज के माध्यम से ठीक हो जाते हैं। इसीलिए लाभार्थी मरीजों के पास अंग्रेजी एवं देसी दोनों प्रकार के इलाज उपलब्ध होंगे, जिसके लिए सरकार 5 लाख रुपए प्रतिवर्ष का लाभ प्रदान करेगी।

इसी के साथ समाज में देसी इलाज के प्रति सकारात्मक जागरूकता फैलेगी और बीमारियों को जड़ से खत्म किया जा सकेगा। क्योंकि आयुष उपचार एक ऐसी पद्धति है, जिसके माध्यम से मरीज को लंबे समय तक ठीक किया जा सकता है एवं इस उपचार के कोई भी साइड इफेक्ट भी नहीं हैं। जिससे कि मरीज को केवल लाभ होगा ना कि नुकसान होने की संभावना है।

आयुष्मान योजना में आयुष उपचार जुड़ने से सकारात्मक जागरूकता

दरअसल धीरे-धीरे भारत की देशी इलाज पद्धति लुप्त हो रही है, लेकिन यदि इस पद्धति को आयुष्मान योजना से जोड़ दिया जाएगा तो इसका लाभ अधिक से अधिक लाभार्थी हासिल करेंगे। क्योंकि सरकार के आंकड़ों के अनुसार आयुष्मान योजना का लाभ लगभग 55 करोड़ आबादी प्राप्त कर रही है, जिससे आयुष उपचार योजना का भी प्रचार प्रसार होगा और उससे जुड़े सकारात्मक प्रभाव सभी को देखने को मिलेंगे।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon