LIC Golden Jubilee Scholarship 2025 – 10वीं 12वीं पास छात्रों को मिलेगा 40000 रूपये तक का स्कॉलरशिप, ऐसे करे आवेदन

LIC Golden Jubilee Scholarship

LIC Golden Jubilee Scholarship 2025: अगर आप 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए आपको स्कॉलरशिप प्राप्त करना है तो आप एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते है। दरअसल भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा 10वीं और 12वीं पास छात्रों को अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने की योजना बनाई गई है। जिसमें भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी योग्य छात्रों को सालाना ₹15000 से ₹40000 तक की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।

इस छात्रवृत्ति स्कीम का लाभ 10वीं और 12वीं पास करने वाले हर छात्रों को मिलेगा। अब इसके लिए क्या पात्रता मानदंड बनाए गए है, इस योजना से क्या लाभ होंगे और कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे एवं इस स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करना है, ये जानने के लिए आपको यह आर्टिकल शुरू से अंत तक विस्तार से पढ़ना होगा ताकि आप आसानी से LIC Golden Jubilee Scholarship Online Apply करके इसका लाभ ले सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप क्या है?

अगर आप एक स्टूडेंट है और आपने 10वीं और 12वीं कक्षा पास कर ली है तो आगे की पढ़ाई के लिए आप एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना का लाभ ले सकते है। यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा शुरू की गई है जिसमें ऐसे छात्र जो 10वीं या 12वीं पास कर लेते हैं, उन्हें आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए 15 हजार से 40 हजार रुपए तक वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत दो प्रकार के स्कॉलरशिप के लिए क्लेम किया जा सकेगा। पहला General Scholarship और दूसरा Special Scholarship for Girl Child.

बताते चलें कि General Scholarship के द्वारा इंटर पास छात्रों को विभिन्न प्रकार के कोर्सेज के लिए छात्रवृति दी जाएगी। वहीं Special Scholarship for Girl Child के द्वारा दसवीं पास के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए छात्राओं को छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। लेकिन आप ध्यान रखें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको योजना के संपूर्ण पात्रता मानदंडों को पूर्ण करना होगा।

LIC Golden Jubilee General Scholarship 2025

ऐसे छात्र जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में दसवीं/ बारहवीं कक्षा की परीक्षा कम से कम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है और जिनके माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय प्रति वर्ष 2,50,000 रुपये से अधिक नहीं है, वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह छात्रवृत्ति चिकित्सा, इंजीनियरिंग, किसी भी विषय में स्नातक, एकीकृत पाठ्यक्रम, किसी भी क्षेत्र में डिप्लोमा पाठ्यक्रम या अन्य समकक्ष पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों को मिलेगी। अंततः ऐसे स्टूडेंट्स जो सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेजों के माध्यम से व्यावसायिक पाठ्यक्रम में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में रुचि रखते हैं, वे इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

LIC Golden Jubilee Special Scholarship for Girl Child

ऐसी बालिकाएं जो कक्षा 10 के बाद इंटरमीडिएट / 10 + 2 पैटर्न / व्यावसायिक या डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में  किसी सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेजों / संस्थानों या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दो पाठ्यक्रमों के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं, वे इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकती हैं।

इसके लिए ऐसी छात्राएं पात्र हैं जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में कम से कम 60% अंकों के साथ दसवीं कक्षा की परीक्षा पास की हैं और जिनके माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय  2,50,000 प्रति वर्ष से कम है। जान लें कि यह छात्रवृत्ति केवल उन छात्रों को मिलेगी जो एकीकृत पाठ्यक्रमों सहित स्नातक या इसके समकक्ष के लिए जाना चाहते हैं।

12वीं पास छात्रों को मिलेगी 2500 रूपये सहायता राशि, ऐसे करे आवेदन

LIC Golden Jubilee Scholarship के लाभ क्या हैं?

  • ऐसे छात्र – छात्राएं जिन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है, वे अपने आगे के अध्ययन के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम की LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme से सालाना 15 हजार से 40 हजार रुपए तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं।
  • जो चिकित्सा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें प्रति वर्ष 40,000/- रुपये की राशि छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह राशि हर साल तीन किश्तों में दी जाएगी। पहली व दूसरी किस्त 12 हजार रुपए की और तीसरी किस्त 16 हजार रुपए की होगी।
  • जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें प्रति वर्ष 30,000/- रुपये की राशि तीन किस्तों में मिलेगी। इसमें पहली और दूसरी किस्त 9 हजार की और तीसरी किस्त 12 हजार रूपए की होगी।
  • इसके अलावा किसी भी विषय में स्नातक, एकीकृत पाठ्यक्रम, किसी भी क्षेत्र में डिप्लोमा पाठ्यक्रम या अन्य समकक्ष पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों को प्रति वर्ष 20,000/- रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इसमें पहली व दूसरी किस्त 6 हजार रुपए की व तीसरी किस्त 8 हजार रुपए की होगी।
  • Special Scholarship For Girl Child Scheme में इंटरमीडिएट/10 + 2 पैटर्न/व्यावसायिक या डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु छात्राओं को 10वीं कक्षा के बाद 15,000/- प्रति वर्ष प्रदान किए जाएंगे। इसमें पहली व दूसरी किस्त 4500 रुपए की और तीसरी किस्त 6 हजार रुपए की होगी।

छात्रों को मिलेगा 75,000 रूपये तक की छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन

LIC Golden Jubilee Scholarship के लिए पात्रता

  • यह छात्रवृत्ति लाभ भारत के बेरोजगार निवासी छात्र/ छात्राओं को मिलेगा।
  • छात्र के परिवार की वार्षिक आय .5 लाख लाख से कम होनी चाहिए |
  • स्टूडेंट को 10वीं और 12वीं की कक्षा न्यूनतम 60% अंको से उत्तीर्ण करनी होगी।
  • ऐसे छात्र जो 12वीं के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, वे ही एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

LIC Golden Jubilee Scholarship के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण
  • आय प्रमाण
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

LIC Golden Jubilee Scholarship Online Apply

  • एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • अब मुख्य पृष्ठ पर मौजूदा विकल्प “CLICK HERE TO APPLY FOR LIC GOLDEN JUBILEE SCHOLARSHIPS 2024” पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आएगा, इसे ध्यान से भरना है।
  • अब मांगे जाने वाले जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना है।
  • अंत में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म जमा कर देना है।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon