LNMU B.ed Seat Vacant – बिहार में बीएड की 37300 में से 641 पद रिक्त, एलएनएमयू में भी 58 रिक्त सीटें शामिल

LNMU B.ed Seat Vacant 

LNMU B.ed Seat Vacant : सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया पिछले कुछ दिनों से चल रही है। जिसके अंतर्गत पहला और दूसरा चरण पूर्ण हो गया है। लेकिन उसके पश्चात भी एलएनएमयू यूनिवर्सिटी में b.ed की लगभग 58 सीटे रिक्त रह गई हैं। इसके अलावा भी बहुत से कॉलेज हैं, जिसमें अभी भी काउंसिलिंग होने की आवश्यकता है। इसीलिए फिर से एक बार पुनः काउंसलिंग प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरअसल बिहार राज्य के अंतर्गत सीईटी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसके माध्यम से विद्यार्थी b.ed कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। इसी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए परीक्षा परिणाम के पश्चात काउंसलिंग प्रक्रिया कराई जा रही है। जिसके दो चरणों के पश्चात भी बिहार की टॉप यूनिवर्सिटी में रिक्त पद शामिल हैं।

LNMU B.ed Seat Vacant 

बिहार राज्य में एलएनएमयू एक टॉप यूनिवर्सिटी है, जिसमें छात्र अधिकतर एडमिशन लेते हैं। इस यूनिवर्सिटी में b.ed के लगभग 3750 सीटे हैं, जिन पर अभ्यर्थियों को एडमिशन दिया जाता है। सीईटी प्रवेश परीक्षा के दौरान हुई काउंसलिंग में अब तक एलएनएमयू यूनिवर्सिटी के 3692 सीटों पर काउंसलिंग हो गई है। जिसके बाद लगभग 58 सीटे अभी भी रिक्त हैं। इन सीटों पर जल्द से जल्द काउंसलिंग कराने के बारे में राज्य के नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता ने कहा है।

इसीलिए सीईटी प्रवेश परीक्षा को देने वाले विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। जिससे कि वह बीएड सीट हासिल कर सकते हैं, इसलिए जैसे ही सीईटी की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होती है वैसे ही अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग लेकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिससे कि काउंसलिंग के आधार पर उन्हें सीट मिल सकेगी।

10वीं पास के लिए CRPF कांस्टेबल के 11541 पदों पर बम्पर भर्ती, जल्दी करे आवेदन

बीएड कोर्स के कुल 641 सीटें खाली

बिहार राज्य में सरकारी b.ed की सीटें लगभग 37300 हैं, जिन पर अभ्यार्थियों को सीईटी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन दिया जाता है। हाल ही में CET की प्रवेश परीक्षा को कराया गया है, जिसके पश्चात एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसमें बिहार की बहुत सी टॉप यूनिवर्सिटी शामिल हैं। इन यूनिवर्सिटी में से बहुत सी ऐसी यूनिवर्सिटी हैं , जिनमें b.ed की सीटे खाली रह गई हैं। जिसके लिए एक बार पुनः काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिससे कि इन सभी सीटों पर एडमिशन दिया जा सके। क्योंकि प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता के अनुसार इस वर्ष b.ed की सभी सीटों पर एडमिशन कराए जाएंगे।

 इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता के द्वारा जारी की रिपोर्ट के अनुसार 37300 पदों में से 641 पद अभी रिक्त हैं, जिन पर नामांकन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इन आंकड़ों के अनुसार अभी तक बिहार के कॉलेज में लगभग 98.28 फीसदी सीटों पर नामांकन पूरा हो चुका है। यह सभी सीटें बिहार की सरकारी बीएड कोर्स की सीटे हैं।

बिहार बिजली विभाग में निकली 4016 पदों पर बम्पर भर्ती, तुरंत करें आवेदन

बीएड नामांकन कब जारी होगा?

एलएनएमयू कॉलेज के साथ ही बिहार के लगभग 306 कॉलेज में बीएड कोर्स सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया चलाई जा रही है। इन कॉलेज में 641 सीटें खाली रह गई हैं। इन सीटों पर पुनः नामांकन कराने के लिए प्रक्रिया को दशहरे की बाद शुरू किया जाएगा। इसकी पुष्टि करते हुए राज के पदाधिकारी प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को कॉलेजों द्वारा 14 अक्टूबर 2024 के बाद शुरू कर दिया जाएगा। जिसमें सीईटी प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी शामिल हो सकते हैं, जिससे कि जिनको सीट नहीं मिली है उन्हें सीट आवंटित कर दी जाएगी।

इसलिए जो भी उम्मीदवार b.ed कोर्स करने के लिए प्रवेश लेना चाहते हैं, वह आवेदन करने के लिए तैयार रहें। क्योंकि अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके आधार पर b.ed कोर्स की सीट को अलॉट किया जाएगा। जिसके माध्यम से अभ्यर्थी सरकारी सुविधाओं के साथ बीएड कोर्स को पूरा कर सकते हैं।

बीएड की कहां कितनी सीटें खाली 

बिहार राज्य में बीएड की 641 सीटें खाली है, यहां हमने नीचे आपको कॉलेज और रिक्त सीटों की जानकारी दी है –

  • पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना – 160
  • अरबी फारसी विश्वविद्यालय पटना – 74
  • आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना – 36
  • पटना विश्वविद्यालय पटना – 01
  • मगध विश्वविद्यालय बोधगया – 94
  •  बीआरएबी विश्वविद्यालय मुज्जफरपुर – 86
  • एलएनएमयू दरभंगा – 58
  •  टीएमबी विश्वविद्यालय भागलपुर – 37
  •  बीकेएस विश्वविद्यालय आरा – 25
  • बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा – 23
  •  मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर – 19
  • जेपी विश्वविद्यालय छपरा – 17
  • पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया – 11
Floating WhatsApp Button Telegram Icon