Maiya Samman Yojana 12th Installment Date – महिलाओं को 12वीं किस्त के 2500 रूपये इस दिन मिलेंगे खाते में

Maiya Samman Yojana 12th Installment Date: मईयां सम्मान योजना के तहत झारखंड सरकार ने 10 किस्तों का वितरण सफलतापूर्वक कर दिया है। अब योजना के तहत पात्र महिलाओं को जून और जुलाई माह की किस्त दी जाने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई 2025 के अंतिम सप्ताह में सरकार मैया सम्मान योजना की 11वी किस्त जारी कर देगी और जब सभी पात्र महिलाओं के खाते में 11वी किस्त जमा हो जाएगी तो जुलाई महीने की 12वीं किस्त का वितरण शुरू होगा।

Maiya Samman Yojana 12th Installment

लगभग 52 लाख महिलाओं के खाते में इस महीने 11वी किस्त के 2500 रुपए जमा होंगे। जो महिलाएं चाहती हैं कि जल्दी उनके खाते में सहायता राशि आ जाए, उन्हें अपने बैंक खाते में डीबीटी चालू रखना होगा ताकि पैसे जमा होने में कोई दिक्कत ना आए। इस लेख में आपको मईयां सम्मान योजना की 12वीं किस्त कब जारी की जाएगी, किन महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा और इसका भुगतान विवरण कैसे चेक करे? इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मईयां सम्मान योजना क्या है?

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आर्थिक मदद के लिए झारखंड सरकार ने मईयां सम्मान योजना शुरू की है जिसमें पात्र महिलाओं को हर महीने ₹2500 की आर्थिक मदद दी जाती है। यह सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजी जाती है और इससे महिलाएं अपनी छोटी-मोटी आवश्यकताओं को खुद पूरा कर सकती हैं।

18 से 50 वर्ष की महिलाओं को सरकार इस योजना का लाभ दे रही है। अब तक सरकार द्वारा 10 किस्तें सफलतापूर्वक जारी कर दी गई है और पात्र महिलाओं को अब जून और जुलाई माह की दो किस्ते दी जाने वाली है। जानकारी के अनुसार 11वीं किस्त भी अब जल्दी ही जारी की जाएगी जिसके बाद 12वीं किस्त अगले महीने जारी होगी।

Maiya Samman Yojana 12th Installment Date

मईयां सम्मान योजना की सभी लाभार्थी महिलाएं अब जुलाई महीने की 12वीं किस्त के इंतजार में है लेकिन अभी तक सरकार ने 11वी किस्त की राशि जारी नहीं की है। 4 जुलाई 2025 को सरकार द्वारा मईयां सम्मान योजना की 10वीं किस्त जारी की गई थी। इसके बाद 11वीं किस्त भी जून माह में भेजी जाने वाली थी लेकिन किसी कारण 11वीं किस्त का वितरण अभी तक नहीं हुआ है।

अब जुलाई 2025 के अंतिम सप्ताह में 11वीं किस्त आने की संभावना है। ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता की 12वीं किस्त महिलाओं के खाते में कब भेजी जाएगी। अगस्त 2025 की 9 तारीख को रक्षाबंधन है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि रक्षाबंधन के पूर्व सभी पात्र महिलाओं को 11वीं और 12वीं किस्त की राशि एक साथ मिल जाएगी जिससे उनके खाते में कुल 5000 रूपये आएंगे।

इस दिन महिलाओं को मिलेंगे 11वीं किस्त के 2500 रूपये, देखें पूरी जानकारी

मईयां सम्मान योजना की 12वीं किस्त के लिए पात्रता

  • महिलाएं झारखंड राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदिका माताओं और बहनों की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इसके लिए महिलाएं या उनके परिवार में कोई सदस्य टैक्स पेयर नहीं होना चाहिए।
  • सरकारी सेवा में कार्यरत महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा।
  • लाभ लेने के लिए आवेदिका महिला के परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
  • महिला के घर में ट्रैक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाली महिला का एकल बैंक खाता होना जरूरी है जिसमें डीबीटी लिंक हो।
  • महिला के पास सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए जिसमें कोई त्रुटि न हो।

महिलाओं के खाते में 2500 रूपये आई या नहीं? ऐसे चेक करे पेमेंट स्टेटस

Maiya Samman Yojana 12th Installment Status कैसे चेक करें?

मईया सम्मान योजना के तहत फिलहाल 11वीं और 12वीं किस्त का वितरण जल्द शुरू होगा। अभी तक जितने किस्तों का भुगतान आपके खाते में हुआ है उसका विवरण आप कुछ इस प्रकार देख सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको मईयां सम्मान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब इस वेबसाइट के होम पेज पर “लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करे।
  • लॉगिन करने के बाद “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर आवेदन संख्या, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद दिए गए “ओटीपी प्राप्त करें” विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा, इसे सबमिट करें।
  • ओटीपी सबमिट करने के बाद सभी किस्तों का भुगतान विवरण खुल कर आ जाएगा।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon