Mukhyamantri Swasthya Suraksha Yojana – सरकार देगी 15 लाख रुपए तक का फ्री इलाज, तुरंत करें आवेदन

Mukhyamantri Swasthya Suraksha Yojana

Mukhyamantri Swasthya Suraksha Yojana 2024 : केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली आयुष्मान कार्ड योजना के आधार पर राज्य सरकार के द्वारा भी स्वास्थ्य संबंधित योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी प्रकार की योजना झारखंड राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई है, जिसका नाम मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है। इसे अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना भी कहा जाता है। इस योजना के अंतर्गत सरकार आयुष्मान कार्ड से वंचित परिवारों को मुफ्त ईलाज का लाभ देती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस योजना के तहत लाभार्थी व्यक्ति 15 लाख रुपए तक का लाभ प्राप्त कर सकता हैं, जो कि झारखंड सरकार की एक बहुत ही लाभकारी योजना है। इस योजना के माध्यम से झारखंड राज्य के स्वास्थ्य स्तर में सुधार आएगा और गरीब नागरिक इलाज कराने में समर्थ हो सकेंगे। इसलिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को गति दी जा रही है। जिसके आधार पर सरकार योजना हेतु पात्र उम्मीदवारों को लाभ प्रदान कर रही है।

Mukhyamantri Swasthya Suraksha Yojana

झारखंड सरकार के द्वारा पिछले कुछ वर्षों से बहुत ही लाभकारी एवं हितकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन्हीं में से एक मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना भी है। इस योजना के माध्यम से सरकार केंद्र सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली आयुष्मान कार्ड योजना से वंचित लोगों को 15 लाख रुपए तक का फ्री इलाज प्रदान करती है। जिससे कि कोई भी व्यक्ति झारखंड राज्य के अस्पतालों में फ्री इलाज करवा सकता है।

इससे लाभार्थी उम्मीदवारों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होता है और उन्हें इलाज के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। बल्कि आर्थिक तंगी के कारण भी वह इलाज कराने में परिपूर्ण समर्थ होते हैं। इससे झारखंड राज्य का स्वास्थ्य स्तर अच्छा होगा और केंद्र सरकार की योजना से वंचित लोग भी स्वास्थ्य योजना के लाभार्थी बन सकेंगे।

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का उद्देश्य 

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार के द्वारा संचालित आयुष्मान कार्ड योजना से वंचित नागरिकों को स्वास्थ्य योजना का लाभ प्रदान करना है। इसलिए सरकार के द्वारा केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के तर्ज पर ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को शुरू किया गया है। इससे राज्य का कोई भी नागरिक स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से वंचित नहीं रहेगा, बल्कि सभी को स्वास्थ्य योजना का लाभ प्राप्त होगा।

महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2500 रूपये, जाने कैसे करना है आवेदन

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की विशेषताएं 

Mukhyamantri Swasthya Suraksha Yojana की विशेषताएं कुछ इस प्रकार से हैं, जो कि नीचे दी गई हैं –

  • इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ देगी।
  • इस योजना का लाभ उन्हीं नागरिकों को दिया जाएगा, जो कि केंद्र सरकार की आयुष्मान कार्ड योजना से वंचित हैं।
  • इसके अंतर्गत लाभार्थी नागरिकों को लगभग 15 लाख रुपए तक का फ्री इलाज दिया जाएगा। 
  • इससे झारखंड राज्य का स्वास्थ्य स्तर सुधरेगा और सबको अच्छा इलाज मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना हेतु पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल झारखंड राज्य के रहने वाले नागरिकों को दिया जाएगा। 
  • इस योजना हेतु व्यक्ति आयुष्मान कार्ड योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए। 
  • इसी के साथ लाभार्थी व्यक्ति के नाम से बैंक खाता खुला होना चाहिए, जिससे मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है।
  • व्यक्ति ने इससे पहले किसी भी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ न लिया हो।

महिलाओं को मिलेगा हर महीने ₹1000 की सहायता राशि, ऐसे भरे आवेदन फॉर्म

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज 

मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना हेतु आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे दिए गए हैं –

  •  पहचान पत्र 
  •  निवास प्रमाण पत्र 
  •  जाति प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  •  फोटो
  • बैंक अकाउंट 
  •  मोबाइल नंबर 

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया 

यदि आप झारखंड राज्य के निवासी है और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया नीचे दी गई है –

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए झारखंड सरकार के द्वारा शिविर लगाए जा रहे हैं। 
  • आवेदनकर्ता उम्मीदवारों को स्वास्थ्य शिविर जाकर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी है।
  • इसी के साथ शिविर से आवेदन फार्म भी प्राप्त करना है।
  • इसके बाद आवेदन फार्म में उम्मीदवार द्वारा पूछी गई जानकारी दर्ज करनी है, साथ ही आवश्यक दस्तावेजों को भी संलग्न कर देना है।
  • इस पूरी प्रक्रिया के बाद फॉर्म को जमा कर दें। जिससे कि स्वास्थ्य सुरक्षा योजना हेतु आवेदन हो जाएगा।

1 thought on “Mukhyamantri Swasthya Suraksha Yojana – सरकार देगी 15 लाख रुपए तक का फ्री इलाज, तुरंत करें आवेदन”

Comments are closed.

Floating WhatsApp Button Telegram Icon