Mukhyamantri Nishakt Shiksha Protsahan Yojana – निशक्त विद्यार्थियों को मिलेगा लैपटॉप के साथ अन्य उपकरण, ऐसे करे आवेदन

Mukhyamantri Nishakt Shiksha Protsahan Yojana

Mukhyamantri Nishakt Shiksha Protsahan Yojana : मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा निशक्त विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से अस्थिबाधित, दृष्टिबाधित एवं श्रवण बाधित विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्ति हेतु सहायता प्रदान की जा रही है। जिसके अंतर्गत ऐसे विद्यार्थियों को सरकार सहायता के तौर पर उपकरण भी उपलब्ध कराती है।

राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से अब तक राज्य के बहुत से असहाय छात्रों को सहायता मिल चुकी है एवं इसी के साथ सरकार इस योजना के माध्यम से अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंचकर सहायता प्रदान करना चाहती है। इसीलिए यदि आप मध्य प्रदेश राज्य के निवासी हैं और इन समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो राज्य सरकार की योजना का लाभ आसानी प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mukhyamantri Nishakt Shiksha Protsahan Yojana

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा विद्यार्थियों के लिए बहुत सी सुविधाजनक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में सहायक छात्रों के लिए भी मुख्यमंत्री जी के द्वारा निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से सरकार दोनों पैर से ना चल पाने वाले विद्यार्थियों, दृष्टिबाधित विद्यार्थियों एवं कानों से सुन ना पाने वाले विद्यार्थियों को उपकरण के माध्यम से सहायता प्रदान कर रही है।

इन विद्यार्थियों को सहायता देने के लिए सरकार के द्वारा पैरों से असहाय विद्यार्थियों को माट्रेट ट्रायसाईकिल प्रदान की जाती है साथ ही दृष्टि बाधित के लिए उपकरण एवं श्रमण बाधित के लिए भी सुनने वाला उपकरण दिया जाता है। इसी के साथ सरकार के द्वारा इन दिव्यांगजन विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की भी सुविधा की गई है, जिससे बहुत से विद्यार्थी लाभन्वित हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

मुख्यमंत्री निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के माध्यम से सरकार विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराके आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। इसके लिए सरकार के द्वारा शिक्षा प्राप्ति से संबंधित उपकरण प्रदान किए जाते हैं, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों की शिक्षा को सुगम बनाया जा सके। इससे सरकार एक प्रकार से निशक्त विद्यार्थियों को शिक्षा की ओर प्रोत्साहित कर रही है।

जिससे कि वह अपनी समस्याओं के चलते उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। इन सभी बाधाओं के निवारण हेतु सरकार विद्यार्थियों को ऐसे उपकरण प्रदान करती है, जिससे कि वह शिक्षा मार्ग में आसानी से चल सकें।

12वीं पास छात्रों को मिलेगी 2500 रूपये सहायता राशि, ऐसे करे आवेदन

मुख्यमंत्री निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना की विशेषताएं

मुख्यमंत्री निशक्त शिक्षा प्रसारण योजना की विशेषताएं कुछ इस प्रकार से हैं –

  • इस योजना के माध्यम से निशक्त दिव्यांगजन विद्यार्थियों जैसे अस्थिबाधित, श्रवण बाधित एवं दृष्टि बाधितों को लाभ प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार ऐसे सभी विद्यार्थियों को उपकरण के माध्यम से सहायता प्रदान करती है।
  • सरकार इन दिव्यांगजन विद्यार्थियों को लैपटॉप मुहैया कराके उच्च शिक्षा को सुगम बना देती है।
  • इस योजना के लाभ से सभी दिव्यांगजन विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।

छात्रों को मिलेगा 75,000 रूपये तक की छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना हेतु पात्रता

मुख्यमंत्री निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना हेतु पात्रता की जानकारी नीचे दी गई है –

  • इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश राज्य के निशक्त अस्थिबाधित, दृष्टिबाधित एवं श्रवण बाधित दिव्यांगजन विद्यार्थियों को दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ उच्चतर माध्यमिक स्कूल, महाविद्यालय एवं न्यूनतम 2 वर्ष का डिप्लोमा प्राप्त कर रहे निशक्त विद्यार्थियों को मिलेगा।
  • विद्यार्थी दोनों पैरों से चलने में असमर्थ हो, दृष्टि बाधित विद्यार्थी को 40% तक समस्या हो एवं श्रवणबाधित को भी 40% तक की समस्या होनी चाहिए।
  • ऐसे मंद बुद्धि विद्यार्थी जिनको चिकित्सक द्वारा प्रमाणित किया गया है, उनको भी योजना का लाभ मिलेगा।
  • इसी के साथ निशक्त विद्यार्थियों का स्पर्श अभियान के पोर्टल में नाम अंकित होना चाहिए।

इन छात्राओं को मिलेंगे ₹5000 रूपए, ऑनलाइन आवेदन करें

मुख्यमंत्री निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार से हैं –

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • श्रवण बाधित प्रमाण पत्र
  • अस्थिबाधित प्रमाण पत्र
  • दृष्टि बाधित प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना हेतु आवेदन करने के लिए नीचे प्रक्रिया साझा की गई है –

  • इस योजना हेतु आवेदन करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट पर आपको लॉगिन का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक कर देना है।
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपको पासवर्ड एवं यूजर नेम दर्ज करके लॉगिन कर लेना है।
  • इसके पश्चात नए आवेदन हेतु आवेदन पर क्लिक करके जानकारी दर्ज करें और दस्तावेजों को अपलोड करके अपलोड कर दें।
  • अब अंत में आपको आवेदन सबमिट कर देना है जिसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon