Navodaya 2nd Merit List 2025 – नवोदय 6th नामांकन की दूसरी लिस्ट इस दिन होगी जारी, ऐसे चेक करे लिस्ट में नाम

Navodaya 2nd Merit List 2025: अगर आपने नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम दिया था और आपका नाम पहली मेरिट लिस्ट में नहीं आया, तो अब आपको Navodaya 2nd Merit List 2025 का इंतजार होगा। हजारों अभ्यर्थी इस दूसरी लिस्ट के जारी होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं क्योंकि इसमें उन्हें चयन का एक और मौका मिल सकता है। नवोदय विद्यालय समिति जल्द ही दूसरी मेरिट लिस्ट या वेटिंग लिस्ट जारी करने वाली है। ऐसे में जिनका नाम इस लिस्ट में आएगा, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन की आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार रहना होगा।

Navodaya 2nd Merit List 2025

इस लेख के माध्यम से हम आपको Navodaya 2nd Merit List कैसे चेक करें और इसका PDF डाउनलोड करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताएंगे। साथ ही आप यह भी जान सकेंगे कि लिस्ट जारी होने की संभावित तारीख क्या है और इसमें नाम आने के बाद क्या करना होगा। आप नवोदय एडमिशन 2025 की दूसरी मेरिट लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Navodaya 2nd Merit List 2025

नवोदय कक्षा 6 दूसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार जिन परीक्षार्थियों को है, उन सभी को बताना चाहेंगे कि नवोदय विद्यालय समिति (NVS) कक्षा 6 में नामांकन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जल्दी ही जारी करने वाली है। जैसा कि आपको जानकारी होगी कि 18 जनवरी 2025 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी और इस परीक्षा में  22 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इसके बाद Navodaya 1st Merit List 25 मार्च 2025 को जारी हुई थी।

पहली लिस्ट में जिनके नाम आए उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया। लेकिन इस प्रक्रिया के बाद भी नामांकन के लिए बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं जिनमें एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाने वाली है। यानि पहली मेरिट लिस्ट में जिनका नाम नहीं आया, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि नवोदय दूसरी मेरिट लिस्ट में उनका नाम आ सकता है। इस लिस्ट में जिनका नाम आएगा उन्हें भी दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा और अगर दूसरे चरण के बाद भी रिक्त सीटें बच जाएंगी, तो तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ना जारी रखें।

बिहार एसएससी फिल्ड असिस्टेंट के 201 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन

JNV 6th 2nd Merit List Important Date 2025

EventDate
परीक्षा का नामJNVST Class 6 Admission 2025
परीक्षा तिथि18 जनवरी 2025
रिजल्ट घोषणा तिथि25 मार्च 2025
1st Selection List25 मार्च 2025
2nd Selection List     मई 2025 पहला सप्ताह (अपेक्षित)

JNV 6th 2nd Merit List Date 2025

पहली मेरिट लिस्ट में लगभग 45,000 से 50,000 छात्रों का ही चयन हो पाया और लाखों परीक्षार्थियों का नाम पहली लिस्ट में नहीं आ पाया इसलिए परीक्षार्थी काफी निराश हैं और उम्मीदों के साथ दूसरी सूची का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में हम बताना चाहेंगे कि नवोदय विद्यालय समिति दूसरी मेरिट लिस्ट मई 2025 के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है और इस लिस्ट में हजारों परीक्षार्थियों के नाम आने की संभावना है। अगर दूसरी सूची जारी होने के बाद भी सीटें खाली रहती हैं, आगे समिति द्वारा वेटिंग लिस्ट भी जारी की जा सकती है। ऐसे में परीक्षार्थियों के पास नवोदय कक्षा 6 वीं में एडमिशन लेने का एक और मौका है।

स्कॉलरशिप का पैसा आया या नहीं, 2 मिनट में ऐसे चेक करें

JNV 6th 2nd Merit List Check कैसे करें?

  • सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद मुख्य पृष्ठ पर दिए गए विकल्प “JNVST Class 6 Result 2025” या “2nd Selection List” पर क्लिक करें।
  • फिर एक पेज खुलेगा, इसमें अपना रोल नंबर और क्षेत्र का विवरण दर्ज करें।
  • फिर आपके सामने आपके क्षेत्र की लिस्ट ओपन हो जाएगी, अब दिए गए “डाउनलोड पीडीएफ” के बटन पर क्लिक करके लिस्ट डाउनलोड कर लें।
  • डाउनलोड किए गए लिस्ट में अपने रोल नंबर और नाम की जांच कर लें।
  • इस तरह आप JNV 2nd Merit List में नाम चेक कर सकते हैं।

Navodaya 2nd Merit List 2025 में नाम आने के बाद क्या करें?

अगर दूसरी मेरिट सूची में आपका नाम आ जाता है तो इसके बाद आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों को तैयार करके रखना होगा क्योंकि आपको दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद आपका एडमिशन हो सकता है। इसके लिए आपको निम्न दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा –

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • JNVST आवेदन पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र, यदि लागू हो।

नवोदय कक्षा 6 दूसरी सूची कट-ऑफ मार्क्स

दूसरी मेरिट लिस्ट में उन छात्रों का चयन होगा जिन्होंने पहली लिस्ट के कट-ऑफ के आस पास अंक प्राप्त किए हो, दूसरी लिस्ट के लिए अनुमानित कट-ऑफ मार्क्स ये हैं –

कैटेगरीकट-ऑफ मार्क्सप्रतिशत
General71-7673%
OBC69-7069%
SC60-6863%
ST55-6058%

25 thoughts on “Navodaya 2nd Merit List 2025 – नवोदय 6th नामांकन की दूसरी लिस्ट इस दिन होगी जारी, ऐसे चेक करे लिस्ट में नाम”

  1. Good afternoon sir/mam please 2nd list kab tak aayegi btane ki kripa kre meri gudiya ke 85 marks he urban general ka hatras district mein please mail ya WhatsApp no. Pr reply Karen

    Reply
    • मेरे बेटा का 2nd सूची में क्लास 6 में देख रहा हूँ अभी नहीं आया 68% आया है, राजनांदगाव cg se

      Reply
  2. सेकंड लिस्ट कब तक आने की उम्मीद है सर जी 🙏

    Reply
    • My son ayush dhavan from dausa rajasthan dist cut off 81.25 h
      Or ayush dhavan ka marks bhi
      81.22 h
      2 list m ho sakta h kk

      Reply
  3. “My son Munawwar Hasan is from Pakur, Jharkhand. He scored 80% and belongs to the OBC category. The first list cutoff for boys went up to 82.5 percent. Please tell me, when will the second list be released?”

    Reply
  4. Sir my son got 70 out of 80. And he is a general student. So will he be able to get selected in the second selection list?

    Reply
  5. Roll no 1285707;1285634,marks %88.75 Rural OBC district Siwan Bihar why result is no.pls sir comment

    Reply
  6. मेरा बेटा का ST में 71% लाया है क्या सेकंड लिस्ट में नाम आ सकता है और आ सकता है तो ईमेल आईडी और व्हाट्सएप में भेजने की कष्ट करें!

    Reply

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon